करीना कपूर 'द बकिंघम मर्डर्स' में ना सिर्फ एक्टिंग कर रही हैं, बल्कि इससे बतौर प्रोड्यूसर भी डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म का पहला पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ है.
हालांकि अभी इसकी कहानी और रिलीज डेट रिवील नहीं की गई है, लेकिन खबर है कि हॉलावुड एक्टर कीथ एलन फिल्म में कातिल मिलर की भूमिका निभा रहे हैं.
एक्टर डायरेक्टर कीथ 70 साल के हैं, वो ब्रिटीश मूल के हैं. कीथ जितना अपना काम के लिए फेमस रहे हैं, उतना ही विवादों से भी उनका गहरा नाता रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो कीथ चोरी कर चुके हैं, जेल जा चुके हैं. वो ड्रग्स और कोकेन के भी आदि रहे हैं. इसे छोड़ते हुए उन्होंने कहा था कि वो बहुत महंगी होती है, मैं कंगाल हो जाउंगा.
कीथ बचपन से शरारती स्वभाव के रहे हैं. उन्हें कई बार स्कूल तक से निकाल दिया जाता था, क्योंकि वो कई बार चोरी करते पकड़े गए थे.
कीथ से जब इस बारे में एक इंटरव्यू में पूछा गया था तो उन्होंने बात घुमाते हुए कहा कि वो मेरा बहुत अच्छा वक्त था. मैंने बहुत एंजॉय किया था.
कीथ 1980 के दशक में जेल तक जा चुके हैं. एक क्लब में उन्होंने नशे की हालत में खूब तोड़फोड़ मचाई थी. लिहाजा उन्हें 21 दिन की सजा हुई थी.
कीथ ने करियर के शुरुआती दिनों में कई छोटी-मोटी जॉब की हैं. एक बार वो स्टेज पर न्यूड चले गए थे. इसके तुरंत बाद उन्हें काम से निकाल दिया गया था.
कीथ ने दो शादियां की हैं. एलिसन ओवन से उनका रिश्ता 5 साल चला, वहीं निरा पार्क से भी तलाक हो गया था. कीथ के दोनों एक्स-वाइफ से 6 बच्चे हैं.