26 अक्टूबर 2022 फोटो सोर्स: योगेन शाह

करीना की गोद में जेह, मां-बेटे का दिखा गजब एटीट्यूड

ऐसे स्टाइल की उम्मीद तो सिर्फ करीना कपूर से ही की जा सकती है. 

करीना कपूर की गोद में जेह और पैपराजी के सामने स्टार एटीट्यूड में वॉक करती एक्ट्रेस को लोग देखते ही रह गए. 

पैपराजी भी उनके इस अंदाज को देख फोटोज लेने के लिए क्रेजी होते से दिखे. 

एक तो करीना का लाजवाब फैशन, उसपर जेह की क्यूटनेस. फैंस भी अपने आप को रोक नहीं पाए. 

सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज अपलोड होते ही वायरल हो गई. 

जेह की बड़ी-बड़ी आंखों और चब्बी चीक्स ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. 

हाल ही में करीना ने दिवाली की फोटोज अपलोड की थीं, जहां वो सैफ और बच्चों के साथ नजर आई थीं. 

इन फोटोज में भी करीना के दोनों बच्चों की क्यूटनेस पर लोग फिदा हो गए थे. 

 मानना पड़ेगा मम्मी बनने के बाद भी उनका जलवा पूरी तरह से बरकरार है.