18 JUNE
Credit: Instagram
एक दौर था जब करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान के लिए पैप्स और लोगों की दीवानगी अलग लेवल पर थी. पैप्स उनका पीछा किया करते थे.
वरिंदर चावला ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि वो एक वक्त था जब अगर तैमूर का एक पोस्ट अगर ना किया जाए तो फॉलोअर्स नाराज हो जाते थे.
करीना की एक बात अच्छी है कि वो कभी पैप्स को ना नहीं कहतीं. कैमरामैन्स पर इतना प्रेशर हो गया था कि वो करीना के घर के बाहर ही खड़े रहते थे.
हमें तैमूर के लिए खूब मैसेज मिलते थे. डिमांड बढ़ गई थी कि हम क्या करते? 24 घंटे उसके पीछे रहना शुरू कर दिया था.
वो स्कूल जा रहा होता था तो उसके पीछे जाते थे, ट्यूशन जा रहा होता था तो ट्यूशन जाते थे. हम खेलते हुए भी उसका पीछा करते थे. बच्चे की पर्सनल लाइफ हमने डिस्टर्ब कर दी थी.
तब सैफ-करीना ने रिक्वेस्ट किया कि कुछ जगहों पर आप मत आइये, जैसे स्कूल या ट्यूशन. एक बार मैं ही बाहर था और मैंने तैमूर को देखा, वो ट्यूशन जा रहा था.
मैंने नोटिस किया कि 40-50 लोग बाइक पर उसका पीछा कर रहे हैं. मैं हिल गया था. फिर किसी ने कहा आगे तमाशा देखिए. कोई गेट पर चढ़ गया, किसी गाड़ी घेर ली, जैसे अटैक ही कर देंगे.
मैं डर गया था और सोचा नहीं यार ये गलत है. मैं इतना डरा तो सोचो फैमिली पर क्या गुजरी होगी. सैफ ने कॉल कर के कहा कि ऐसा मत करो.
पैपराजी ने आगे कहा कि फिर मैंने तय कर लिया कि अब किसी स्टार की प्राइवेसी में दखल नहीं दूंगा. एक बाउंड्री सेट करना जरूरी है.