24 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रेड ऑफ शोल्डर ड्रेस में करीना कपूर का कातिलाना अंदाज, फैंस बोले- तीखी मिर्ची

रेड ड्रेस में तीखी मिर्ची बनीं करीना 

करीना कपूर खान का नया लुक देखकर आपको मिर्ची लगने वाली है. रेड ऑफ शोल्डर जम्पसूट में एक्ट्रेस का लुक एकदम कातिलाना लग रहा है.

शुक्रवार को करीना कपूर को अपने कजिन रणबीर कपूर के साथ देखा गया. यहां दोनों ने पैपराजी के लिए पोज किया.

करीना अपने फेमस रेडियो शो What Women Want का सीजन 4 लेकर आ रही हैं. लगता है कि नए सीजन के पहले मेहमान रणबीर होंगे.

करीना और रणबीर साथ में रेडियो शो की शूटिंग करने पहुंचे थे. दोनों के लुक्स को काफी पसंद किया जा रहा है.

करीना कपूर खान का रेड जम्पसूट फैंस के बीच अभी से वायरल हो गया है. खुले बालों के साथ उनका मेकअप भी देखने लायक था.

रणबीर कपूर यहां डेनिम ऑन डेनिम लुक में पहुंचे थे. उन्होंने लाइट डेनिम जींस के साथ मैचिंग डेनिम शर्ट पहनी थी और ब्लैक शेड्स लगाए थे.

सोशल मीडिया पर करीना की खूब तारीफ हो रही है. यूजर्स उन्हें क्वीन, लेडी लव और स्पेक्टाकुलर बता रहे हैं.

करीना कपूर का रेडियो शो What Women Want साल 2019 में शुरू हुआ था. इस शो पर वो अपने पति सैफ अली खान के साथ-साथ कई सेलेब्स को होस्ट कर चुकी हैं.

इससे पहले करीना को एथनिक लुक में देखा गया था. वो अपने कजिन अरमान जैन की पत्नी एक बेबी शावर में पहुंची थीं.