करीना कपूर रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में नजर आने वाली हैं. फिल्म में वो ताबड़तोड़ एक्शन करती नजर आएंगी.
सिंघम अगेन से उनका पहला पोस्टर रिलीज किया गया. करीना के लुक को देख फैंस के होश उड़ गए हैं.
आंखों में आग लिए करीना पिस्तौल तानी हुई है. चेहरे पर खून है, वहीं पीछे पुलिस फोर्स खड़ी है.
रणवीर सिंह ने करीना के इस लुक को शेयर कर लिखा- भयंकर, अवनी के रूप में करीना का दमदार लुक.
वहीं डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने लिखा- मिलिए सिंघम के पीछे की ताकत अवनी बाजीराव सिंघम से.
हमने सबसे पहले साल 2007 में काम किया था. अब तक 3 ब्लॉकबस्टर दे चुके हैं. गोलमाल, गोलमाल 3, सिंघम रिटर्न्स.
अब हम दोनों चौथे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं- सिंघम अगेन. 16 साल का लंबा साथ, कुछ नहीं बदला है, बेबो आज भी उतनी ही स्वीट और हार्डवर्किंग हैं.
करीना का लुक देख यूजर्स के होश उड़ गए हैं. कई लोग कमेंट कर लिख रहे हैं- ये तो फुल ऑन फायर है.
रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में करीना के साथ पहली बार दीपिका पादुकोण दिखाई देंगी. वहीं अजय देवगन, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार भी लीड रोल में हैं.