सैफ अली खान और करीना कपूर खान बॉलीवुड के मोस्ट पावर कपल हैं. दोनों पति-पत्नी होने के साथ अच्छे दोस्त और सुख-दुख के साथी भी हैं.
करीना-सैफ आज अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. कपल ने 11 साल पहले शादी रचाकर हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थामा था.
11वीं वेडिंग एनिवर्सरी के खास मौके पर करीना ने एक स्वीट पोस्ट शेयर करके अपने डार्लिंग हबी सैफ पर प्यार लुटाया है.
करीना ने पति संग एक फन लविंग फोटो शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस मस्ती से पिज्जा खाते हुए नजर आ रही हैं, जबकि सैफ कैमरे में देखकर पोज दे रहे हैं.
फोटो के साथ करीना ने कैप्शन में लिखा- ये हम दोनों हैं. तुम, मैं और पिज्जा...हमेशा वाला प्यार...हैप्पी एनिवर्सरी हसबैंड.
करीना की पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक, सभी उन्हें ढेर सारा प्यार और गुड विशेज दे रहे हैं.
करीना और सैफ की बात करें तो दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया था. फिर साल 2012 में सैफ ने करीना से दूसरी शादी रचाई थी.
शादी के सालों बाद भी दोनों के बीच का प्यार, बॉन्ड फैंस को कपल गोल्स देता है. सैफ-करीना के दो बच्चे हैं. तैमूर अली खान और जेह.
करीना से पहले सैफ की शादी अमृता सिंह से हुई थी, लेकिन दोनों का तलाक हो गया था. पहली पत्नी से भी सैफ के दो बच्चे हैं- सारा अली खान और इब्राहिम.