करीना कपूर खान दो हैंडसम बेटों की मां हैं. एक्ट्रेस अपने लाडलों की परवरिश का खास ख्याल रखती हैं. करीना ने बच्चों के उनकी नैनी संग रिलेशन पर बात की.
करीना ने नैनी के लिए बनाए रूल
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में करीना ने बताया कि तैमूर और जेह अपनी नैनी के साथ एक टेबल पर बैठकर खाना खाते हैं.
करीना ने कहा, एक दफा तैमूर ने पूछा था क्यों उनकी नैनी अलग टेबल पर बैठकर खाना खाती हैं. इसके बाद से सैफ और उन्होंने सुनिश्चित किया नैनी बच्चों के साथ खाना खाएं.
एक्ट्रेस ने कहा- अगर मेरे बेटे खाना खा रहे हैं और नैनीज को भी भूख लगी है, तो वे सभी साथ में बैठकर खाना खाते हैं.
मेरे लड़कों की नैनी उनके साथ बैठकर खाना खाती हैं, क्योंकि मैंने और सैफ ने इसे ऐसे ही ए़ड्रेस किया है. तैमूर-जेह अपनी नैनी से पूछ रहे थे- आप वहां क्यों बैठी हैं. यहां बैठो.
करीना ने नैनी को लेकर घर के रूल भी बताएं. वो कहती हैं- क्योंकि नैनी अपने बच्चों की तरह मेरे बेटों का ध्यान रखती हैं. इसलिए वो पूरा सम्मान डिजर्व करती हैं.
ये हमारे घर का रूल है. जब मैं काम में बिजी होती हूं तब नैनी बच्चों को संभालती हैं. उन्हें भी वही सम्मान मिलना चाहिए जो सैफ और मुझे मिलता है.
हम सभी ज्यादातर समय साथ में होते हैं, हम सब साथ में ट्रैवल भी करते हैं. करीना ने अपने बच्चों की नैनी का उनके बेटों का ध्यान रखने के लिए आभार जताया.
करीना अपने दोनों बेटों के काफी करीब हैं. अक्सर वो इंस्टा पर बेटों की कैंडिड फोटोज शेयर करती रहती हैं.