एक्टर-क्रिकेटर नहीं, ये बनना चाहते हैं तैमूर, करीना ने बताया बेटे का फ्यूचर प्लान

8 फरवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

करीना कपूर खान और सैफ अली खान फैंस के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. दोनों के बेटे तैमूर अली खान पैदा होने के बाद से ही लाइमलाइट में बने हुए हैं. 

करीना-सैफ ने तैमूर पर की बात

तैमू की गिनती सबसे फेमस स्टारकिड्स में होती है. उनकी एक झलक को फैंस तरसते हैं. ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि अपने पेरेंट्स की तरह नन्हे तैमूर भी एक्टिंग की दुनिया कदम रखेंगे.

एक इंटरव्यू में करीना और सैफ अली खान अपने बेटे को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि तैमूर को एक्टिंग में खास दिलचस्पी नहीं है, बल्कि किसी और चीज में है.

करीना ने कहा, 'शायद तैमूर एक्टर नहीं बनेंगे.' आगे सैफ ने बताया, 'अभी वो एक लीड गिटारिस्ट और अर्जेंटीना के फुटबॉल प्लेयर बनना चाहते हैं. वो अर्जेंटीना जाना चाहते हैं ताकि फुटबॉलर बन सकें.'

करीना ने हंसते हुए बताया कि तैमूर अभी, दुनिया के बेस्ट फुटबॉल प्लेयर्स में से एक, लियोनल मेसी बनना चाहते हैं. एक्ट्रेस के जवाब से साफ है कि तैमूर के दिमाग में अभी एक्टिंग को लेकर कोई ख्याल नहीं है.

करीना कपूर खान और सैफ अली खान जल्द ही एक नए प्रोजेक्ट्स में साथ काम करने वाले हैं. दोनों ने साथ में पहले 3 फिल्मों में काम किया था, जो फ्लॉप साबित हुईं.

अब करीना कपूर और सैफ अली खान अपने नए प्रोजेक्ट के लिए वो बहुत एक्साइटेड हैं. इससे पहले करीना को नेटफ्लिक्स की फिल्म 'जाने जान' में देखा गया था.