करीना कपूर और सैफ अली खान दो बच्चों के पैरेंट्स हैं. कपल अपने दोनों बेटों तैमूर अली खान और जेह के काफी करीब है.
करीना ने क्यों रखा बेटे का नाम तैमूर?
करीना ने बड़े बेटे तैमूर को साल 2016 में जन्म दिया था. लेकिन बेटे के जन्म के बाद जब कपल ने तैमूर का नाम रिवील किया तो उसपर काफी कंट्रोवर्सी हुई थी.
अब इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में करीना ने बेटे के नाम पर हुई कंट्रोवर्सी पर बात की. एक्ट्रेस बोलीं- मुझे नहीं लगता कि किसी भी मां या बच्चे को इन चीजों का सामना करना पड़ा होगा.
'ट्रोलिंग का कारण क्या था? मैं अभी तक समझ नहीं पाई हूं, क्योंकि कोई भी किसी का दिल नहीं दुखाना चाहता.'
'मुझे लगता है कि हम सभी के पास बोलने की आजादी है. हम क्या करना चाहते हैं उसकी भी आजादी है. मैं और सैफ इस चीज में यकीन रखते हैं. '
करीना ने कहा कि तैमूर का मतलब आयरन मैन होता है. करीना ने ये भी कहा कि सैफ के बचपन के दोस्त का नाम तैूमर था. सैफ को ये नाम हमेशा से काफी पसंद था.
'सैफ ने सोचा था कि जब भी उन्हें बेटा होगा, वो उसका नाम तैमूर रखेंगे. तैमूर का नाम इसी वजह से रखा गया, क्योंकि ये उनके बचपन के दोस्त का नाम था.'
करीना ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि तैूमर का मतलब आयरन मैन होता है, तो उन्होंने सोचा कि वो हमेशा से आयरन मैन की तरह एक स्ट्रॉन्ग बेटा चाहती थीं.
करीना ने ये साफ किया कि उनके बेटे का नाम तैूमर किसी भी ऐतिहासिक व्यक्ति के संदर्भ में नहीं था.
करीना ने कहा कि जब बेटे के नाम पर ट्रोलिंग हुई थी तो वो दंग रह गई थीं. एक्ट्रेस ने उस समय को सबसे ट्रॉमैटिक टाइम बताया.
बेबो बोलीं- वो समय काफी मुश्किल था. लेकिन मुझे लगता है कि मैंने और सैफ ने काफी डिग्निटी के साथ उन चीजों को हैंडल किया था.
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं. वो वेब सीरीज जाने जान में दिखेंगी.