मां करीना से परेशान हैं तैमूर-जेह? एक्ट्रेस बोलीं-बच्चों को मेरी आदत...

27 June 2025

Credit: @kareenakapoorkhan

करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर और जेह अली खान की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं.

किससे परेशान हैं तैमूर-जेह?

एक्ट्रेस भी तैमूर-जेह के बारे में बातें किया करती हैं. एक वक्त था जब करीना उनकी फोटोज भी शेयर करती थीं. लेकिन सैफ पर हमले के बाद उन्होंने दोनों को पब्लिक की नजरों से दूर रखा है.

हाल ही में करीना ने एक वर्किंग मदर होने के नाते वो बच्चों को किस तरह संभालती हैं, इसपर खुलकर बात की. 

 एक्ट्रेस ने बताया कि उनके बच्चे तैमूर और जेह उनके काम करने से परेशान रहते हैं. वो उन्हें घर पर मिस करते हैं.

हॉलीवुड रिपोर्टर संग बातचीत में करीना ने वर्किंग मदर होने पर कहा, 'ये मुश्किल है. इस साल सैफ दो फिल्में शूट करने के लिए बाहर गए थे. तो बच्चों को मम्मी के साथ घर पर रहने के आदत हो गई थी.'

'लेकिन अब जब मैं बाहर कुछ दिनों के लिए शूट पर जाती हूं, Ad शूट करने के लिए महीने के 10-15 दिन बाहर रहती हूं, तो वो अक्सर परेशान रहते हैं. वो हमेशा पूछते रहते हैं कि अम्मा कहां हैं? जब सैफ उनके पास होते हैं तो उन्हें बहुत मजा आता है.'

करीना ने आगे सैफ की तारीफ में कहा, 'क्योंकि वो एक बेहतरीन पिता है. साथ ही उन्हें सैफ के साथ एक्स्ट्रा टीवी देखने का टाइम मिल जाता है. तैमूर को सैफ के साथ गिटार और ड्रम बजाना अच्छा लगता है.'

'जब मैं उनके पास नहीं होती हूं तो उन्हें एक्स्ट्रा टीवी टाइम मिलता है. उनके पिता उन्हें हमेशा बिगाड़ते हैं. वरना मैं हमेशा उन्हें यही कहती हूं कि अपने बेड पर जाओ और सो जाओ.'