5 AUG 2025
Photo: Archive
करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी 2003 में हुई थी. पर इस एक्स-कपल ने 2016 में तलाक ले लिया था. संजय-करिश्मा के दो बच्चे हैं- समायरा और कियान.
Photo: Instagram @therealkarismakapoor
करीना बताती हैं कि करिश्मा की शादी टूटने से पहले बचाने की खूब कोशिश की गई थी. दोनों वेकेशन पर गोवा भी गए थे लेकिन मीडिया की नजरों से बच नहीं पाए.
Photo: Instagram @therealkarismakapoor
रेडिफ से बातचीत में करीना कपूर ने बताया था कि कैसे मीडिया और लोगों की नजरों के चलते उनकी बहन करिश्मा और संजय कपूर के बीच की मुश्किलें और बढ़ गई थीं, लेकिन अब सब ठीक हो रहा है.
Photo: Instagram @kareenakapoorkhan
करीना ने कहा था कि 'बहुत कुछ लिखा गया और हमारे कई शुभचिंतकों ने इस शादी के टूटने की भविष्यवाणी की. लेकिन हम जानते थे कि इसे सुधारा जा सकता है और हुआ भी.'
Photo: Instagram @therealkarismakapoor
'कौनसी शादी बिना परेशानी के होती है? लेकिन जब पूरा मसला सार्वजनिक होता है, तो इसे सुलझाना और भी मुश्किल हो जाता है.'
Photo: Instagram @therealkarismakapoor
उन्होंने बताया कि 'करिश्मा और संजय अपनी शादी को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों गोवा जाकर वहां कुछ वक्त साथ बिताने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वहां भी मीडिया ने उनका पीछा नहीं छोड़ा.'
Photo: Instagram @therealkarismakapoor
करीना ने कहा था कि करिश्मा की बेटी समायरा, जो मार्च 2005 में पैदा हुई थी, ने दोनों के बीच प्यार बढ़ाने में मदद की.
Photo: Instagram @therealkarismakapoor
करीना ने कहा, 'जरूर ये सब ठीक हो जाएगा. मेरी बहन और संजय एक-दूसरे से प्यार करते हैं. हां, उनके बीच परेशानियां थीं, लेकिन मीडिया की लगातार निगरानी से सब बढ़ गया.'
Photo: Instagram @therealkarismakapoor
'जब वो गोवा में थे, तो कैमरे उन्हें लगातार घेरते रहे, जो सहना मुश्किल था. संजय जल्द ही एक पोनी टूर्नामेंट खेलेंगे, जिसका नाम समायरा ट्रॉफी रखा गया है. ये दिखाता है कि वो अपनी बेटी से कितना प्यार करते हैं.'
Photo: Instagram @kareenakapoorkhan