4 MARCH 2024
Credit: Instagram
जामनगर में अंबानी परिवार की पार्टी में बॉलीवुड हसीनाओं ने हुस्न का जलवा बिखेरा. पटौदी खानदान की बहू करीना का टशन किसी से कम नहीं था.
अनंत-राधिका के तीन दिवसीय प्री-वेडिंग फंक्शन में करीना का रॉयल लुक दिखा. उनका हर आउटफिट इवेंट में छाया रहा.
रविवार को अनंत-राधिका की हस्ताक्षर सेरेमनी थी. यहां करीना ने गोल्डन एथनिक वियर पहना. इसके साथ उन्होंने चोकर सेट कैरी किया था.
लेकिन क्या आप जानते हैं करीना का ये चोकर सेट 12 साल पुराना है. इसे उन्होंने अपने वेडिंग रिसेप्शन में पहना था.
अक्टूबर 2012 को करीना और सैफ अली खान ने शादी की थी. दिल्ली में कपल के लिए मां शर्मिला टैगोर ने रिसेप्शन पार्टी रखी थी.
यहां करीना ने पिंक शरारा के साथ इस गोल्डन चोकर सेट को पहना था. अब एक्ट्रेस ने सालों बाद इस अनमोल सेट को रिपीट किया है.
करीना के गोल्डन आउटफिट को ये चोकर सेट कॉम्पिलमेंट कर रहा था. उनके स्टनिंग लुक के फैंस कायल हो गए हैं.
एक्ट्रेस ने अंबानी की पार्टी में आलिया भट्ट संग पोज दिए. इन फोटोज को इंस्टा पर शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में गोल्डन गर्ल्स लिखा.