कंजी आंखों वाली एक्ट्रेस नहीं बन सकती, जब करिश्मा को ये कहकर किया खारिज

फोटोज- इंस्टाग्राम

12 सितंबर 2023

करीना कपूर खान और उनकी बड़ी बहन करिश्मा कपूर का बॉन्ड बेहद गहरा है. अगर करिश्मा ने आगे बढ़कर रास्ता ना बनाया होता तो शायद करीना के लिए एक्ट्रेस बन पाना मुश्किल था.

बहन करिश्मा संग हुआ ये सब

अब उन्होंने बहन के स्ट्रगल के बारे में बात की है. करीना ने इंडियन एक्सप्रेस के एक इवेंट में बताया कि कैसे लोगों को करिश्मा कपूर के हिट होने पर भरोसा नहीं था. 

करीना का कहना है कि लोगों को करिश्मा कपूर को लेकर कई डाउट थे. हालांकि इसके बावजूद करिश्मा कपूर ने कुछ बनकर दिखाया और खुद को साबित किया.

करीना कपूर ने कहा, 'उन्होंने खुद इस चीज के बीज बोए और इसका फायदा भी पाया है. उनकी फिल्मों के सेट्स काफी एक्सपोजर हुआ. शुरुआत में कई लोगों ने उन्हें सपोर्ट ही नहीं किया था.'

'क्योंकि कई सारे लोगों को लगता था कि कंजी आंखों वाली एक्ट्रेसेज बड़ी स्टार्स नहीं बन सकतीं. तो उन्हें कोई कास्ट नहीं करता था. साथ ही उनके नाम से कपूर खानदान का नाम जुड़ा था.

करीना ने बताया कि उन्हें हमेशा से करिश्मा की बहन के तौर पर जाना गया है. बहन की ही वजह से उनका करियर बन पाया. साथ ही करिश्मा के फैंस करीना को काफी पसंद करते हैं.

करीना कपूर खान नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज 'जाने जान' में दिखेंगी. इस मर्डर मिस्ट्री शो को डायरेक्टर सुजॉय घोष ने बनाया है.