जेह के जन्म के बाद करीना का बढ़ा था 25 किलो वजन, टेंशन में आई बेबो, हुईं इनसिक्योर

4 April

Credit: Instagram

करीना कपूर खान दो बच्चों की मां हैं. अपनी प्रेग्नेंसी में करीना पूरी तरह एक्टिव रही थीं. डिलीवरी के बाद करीना ने पोस्टपार्टम वेट जल्द घटा लिया था.

करीना हुई थीं इनसिक्योर

करीना अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं. दोनों प्रेग्नेंसी में वो सुपरफिट मॉम रही हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया था जब वो अपने वजन को लेकर इनसिक्योर हो गई थीं.

करीना ने बताया कि दूसरे बेटे जहांगीर के जन्म के वक्त उनका 25 किलो वजन बढ़ गया था. अपनी दोस्त और न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवाकर के बुक लॉन्च में उन्होंने ये खुलासा किया था.

इवेंट में एक्ट्रेस ने खाने को लेकर अपने प्यार पर बात की. बताया कि वो जो खाना चाहती हैं खाती हैं. खुद को हैप्पी फील कराती हैं.

वो कहती हैं- जेह के पैदा होने के बाद एक मोमेंट ऐसा आया था. जब मैंने फील किया- हे भगवान, मुझे वापस जाना होगा. फिर से ये वजन घटाना होगा.

हालांकि ये फीलिंग सेकंड भर के लिए थी. इसके तुरंत बाद मैंने फील किया कि मैं अभी भी फैबुलस लग रही हूं. मेरा 25 किलो वजन बढ़ा था.

मालूम हो, करीना इंडस्ट्री में ट्रेंडसेटर रही हैं. वो ही जीरो फिगर का कॉन्सेप्ट लेकर आई थीं. टशन मूवी के लिए उन्होंने वजन घटाया था.