10 February 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम
हाई हील्स, पैंट सूट में करीना कपूर का बॉसी लुक, तस्वीरों में दिखा फुल टशन
करीना ने शेयर कीं फोटोज
टैलेंटेड और मोस्ट गॉर्जियस एक्ट्रेस करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहती हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
पर जब भी कुछ शेयर करती हैं, फैन्स को इंप्रेस कर देती हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
इस बार करीना ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ फोटोज शेयर की हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
इनमें करीना पर्पल पैंट-सूट पहने नजर आ रही हैं. इसके साथ ब्लैक कोर्सेट कैरी किया है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
स्मोकी आई मेकअप, गोल्डन हूप्स और बालों में बन बनाए हुए करीना बेहद ही ग्लैमरस लग रही हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
फोटोशूट में जो करीना कपूर खान का कॉन्फिडेंस है, वो देखने लायक लग रहा है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
ऊपर से इनकी लेपर्ड प्रिंट पेंसिल हील्स तो लुक में चार चांद लगा रही हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
बहन करिश्मा कपूर की तो निगाहें इस फोटोशूट की तीसरी फोटो पर टिकी रह गईं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
कॉमेंट कर करिश्मा ने लिखा, 'तीसरी फोटो'. इसके साथ फायर इमोजी भी उन्होंने पोस्ट की.
सोर्स- इंस्टाग्राम
करीना को इस फोटोशूट में देखने के बाद कोई कह नहीं सकता कि एक्ट्रेस 42 साल की हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
स्किन में टाइटनेस और फिट बॉडी को देखकर इनसे कई लोग इंस्पीरेशन लेते हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
ये भी देखें
इनसाइडर-आउटसाइडर में भेद से क्यों चिढ़ते हैं शाहरुख? बोले- मुझे इससे दिक्कत है
इंडिया में बैन हुए पाकिस्तानी सितारे, एक्टर ने लगाया फवाद पर इल्जाम, बोले- आप...
इंडस्ट्री में आउटसाइडर होकर दीपिका ने सहीं मुश्किलें, टॉप पर होकर भी हैं अकेली?
एक्ट्रेस ने अकेले बनवाया करोड़ों का घर, नन्ही परी संग किया गृहप्रवेश, दिखाई झलक