बढ़ती उम्र से घबराईं करीना, बूढ़ा होने से लग रहा डर? बोलीं- फिल्टर्स के पीछे...

फोटोज- इंस्टाग्राम

12 Sept 2023

करीना कपूर खान 42 की उम्र में भी अपनी खूबसूरती और किलर अंदाज से कहर ढाती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करके फैंस को ट्रीट देती हैं. 

बढ़ती उम्र पर क्या बोलीं करीना?

करीना कई बार अपने नो मेकअप लुक में नो फिल्टर तस्वीरें शेयर करती हैं. एक्ट्रेस ने अब ऐसे फोटोज शेयर करने का लॉजिक बताया है. 

करीना ने कहा कि वो नेचुरल तरीके से खुद को और अपनी उम्र को एक्सेप्ट करने में यकीन रखती हैं.

एक्ट्रेस बोलीं- मैं इंडस्ट्री को जानती हूं. हर कोई खास तरह से दिखना चाहता है. हर कोई जवां रहना चाहता है.

'लेकिन मैं एक ऐसी इंसान हूं, जो अपनी उम्र को अपनाने से कभी नहीं डरी. 21 सितंबर को मैं 43 की हो जाऊंगी. मैं अपनी जिंदगी के हर मोमेंट को जी रही हूं.' 

'मैं कभी भी अपने 20s में वापस नहीं लौटना चाहती और ना ही ये सोचना चाहती हूं कि मैं उस समय कैसी थी.'

'मैं उस समय थोड़ी ओवरकॉन्फिडेंट थी, थोड़ी कम मैच्योर थी. मैंने कुछ बचकाने फैसले भी लिए. लेकिन ये भी जिंदगी का एक हिस्सा है. '

बेबो बोलीं- मुझे लगता है कि आज की इंडस्ट्री में खुद को और अपनी उम्र को सेलिब्रेट करना जरूरी है. लोगों को फिल्टर्स के पीछे नहीं भागना चाहिए. 

'हां, मैं ग्लैमरस तरीके से ड्रेसअप करती हूं, क्योंकि वो मुझे पसंद है. लेकिन मैं फिल्टर्स के पीछे नहीं छिपती. '

'मेरे हिसाब से आपका जो भी साइज, शेप है उसमें खुश रहना चाहिए. मैं जैसी हूं, वैसी रहती हूं.' 

एक्ट्रेस अब जल्द ही ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं. वो वेब सीरीज जाने जान में दिखेंगी, जिसका ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है.