करीना ने मानी सास की सलाह, दो बच्चों के पिता से की शादी, बोलीं- बहुत अजीब था...

12 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

करीना कपूर ने दस साल बड़े और मुस्लिम धर्म के सैफ अली खान से शादी की थी. जिनकी पहली शादी से दो बच्चे भी थे. 

करीना ने मानी सास की सलाह

इस पर उनसे काफी सवाल किए जाते रहे हैं. वैसे तो करीना कई बार बता चुकी हैं कि उनकी सास शर्मिला टैगौर ने भी उन्हें काफी प्रेरित किया था.

लेकिन हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में करीना ने इस पूरे वाकये को याद करते हुए बताया कि वो पल बहुत अजीब था. 

करीना बोलीं- हर कोई मुझसे कह रहा था कि शादी क्यों कर रही हो, तुम्हारा करियर बर्बाद हो जाएगा. कोई नहीं पूछेगा. लेकिन मैं पूरी तरह सैफ के प्यार में थी. 

अगर डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को ही ये लगता है कि शादी के बाद मेरा करियर खत्म हो सकता है तो उनका लॉस है. और ये बहुत अजीब है. मुझे लगा ठीक है देखते हैं क्या होता है. 

करीना ने बताया कि मुझे मेरी सास शर्मिला टैगौर से बहुत कॉन्फिडेंस मिला. क्योंकि शादी के बाद उन्होंने भी कई हिट फिल्में दी. दाग, वक्त जब आई तब सैफ पैदा हो चुके थे. 

उन्होंने कहा था ऐसी बातों पर ध्यान मत दो. खुद को चैलेंज करो और उनको चैलेंज दो. सब हो जाएगा. इससे मेरा विश्वास और बढ़ गया था. क्योंकि मुझे सिर्फ काम के साथ शादी को बैलेंस करने की चिंता होती थी.

अपनी सक्सेसफुल शादी का क्रेडिट करीना सैफ को भी देती हैं. उन्होंने कहा- वो ऐसी फैमिली से हैं, जहां महिलाओं को पीछे नहीं किया जाता है. सैफ ने हमेशा मेरा साथ दिया है. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, करीना जल्द ही ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं. उनकी जाने जान फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.