13 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: योगेन शाह
सिद्धार्थ-कियारा के रिसेप्शन में छाया करीना का ग्लैम लुक, करण जौहर संग मारी एंट्री
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के ग्रैंड रिसेप्शन में करीना कपूर खान पहुंचीं. उनका ग्लैम लुक वायरल हो गया है.
करीना का ग्लैम लुक
करीना कपूर के साथ इस सेलिब्रेशन में करण जौहर पहुंचे थे.
करण जौहर ने ब्लैक टक्सीडो पहना था. वो अपने इस लुक में बेहद डैशिंग लग रहे थे.
लगता है कियारा आडवाणी ने बॉलीवुड में पिंक आउटफिट का ट्रेंड शुरू कर दिया है. आलिया के बाद करीना कपूर को भी पिंक साड़ी पहने देखा गया.
बेबी पिंक कलर की सीक्विन साड़ी पहने और बालों को बन में बांधा हुआ था.
कानों में उन्होंने हैवी ईयररिंग्स पहने थे. फ्रेश लुक में करीना कपूर की फोटोज वायरल हो गई हैं.
पैपराजी के सामने करण और करीना ड्रामैटिक अंदाज में पोज करते दिखे.
करीना और करण जौहर के अलावा आलिया भट्ट, सिद्धार्थ और कियारा के रिसेप्शन में पहुंचीं.
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा वेस्टर्न लुक में अपने रिसेप्शन में नजर आए.
ये भी देखें
51 की मलाइका की जिंदगी में फिर दस्तक देगा प्यार, बदलना होगा नाम-घर! मिली सलाह
4 साल से काम को तरस रही एक्ट्रेस, छलका दर्द, बोली- एक रोल पाने के लिए न जाने...
शादी को हुए 20 साल, पहली बार फराह खान ने छुए सास के पैर, बोली- कैमरे के लिए...
फिल्म में शाहरुख को स्कर्ट पहनाना चाहते थे करण, एक्टर बोले- इतने बुरे दिन नहीं...