पंचतत्व में विलीन हुए संजय कपूर, रो पड़ीं करीना, बेटे को संभालती दिखीं करिश्मा

19 June 2025

Credit: Instagram

करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर के अचानक निधन से एक्ट्रेस और उनके बच्चे सदमे में हैं. उनके जाने से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है.

संजय कपूर का अंतिम संस्कार

संजय कपूर का निधन यूके में 12 जून को पोलो खेलते हुए दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ था. हाल ही में उनके पार्थिव शरीर को यूके से दिल्ली लाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ.

इस मौके पर उनका पूरा परिवार, एक्स वाइफ करिश्मा कपूर और उनके दोनों बच्चे शामिल थे. करिश्मा के साथ उनकी बहन करीना कपूर और सैफ अली खान भी मौजूद थे जिन्होंने संजय कपूर को अंतिम विदाई दी. 

करीना और सैफ के चेहरे पर भी इस दौरान दर्द नजर आया. करीना अपनी बहन के एक्स हसबैंड की मौत से परेशान दिखीं. लेकिन साथ ही वो अपनी बहन और उनके परिवार की ढाल भी बनती नजर आईं.

करीना संजय कपूर को अंतिम विदाई देते हुए इमोशनल भी हो गईं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो अंतिम संस्कार से बाहर निकल रही हैं. इस दौरान उनकी आंखों में आंसू भी दिखे.

करीना के साथ-साथ करिश्मा भी अपने एक्स की मौत से टूटती दिखीं. एक्ट्रेस के बेटे की भी आंखें अपने पिता को खोने के बाद छलक उठी थीं. उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

 बता दें, संजय कपूर ने तीन शादियां की थीं. उनकी पहली शादी सिर्फ 4 साल चली थी. जिसके बाद उन्होंने करिश्मा कपूर संग साल 2003 में शादी रचाई. दोनों की शादी 13 साल तक चली.

मगर साल 2016 में उनका तलाक हो गया. इसके बाद संजय कपूर ने प्रिया सचदेव संग साल 2017 में तीसरी शादी की. उनके करिश्मा संग 2 बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं.