13 May 2024
Credit: Instagram
सैफ अली खान और करीना कपूर बॉलीवुड की हिट जोड़ी है. दोनों जब भी साथ आते हैं फैंस का दिन बन जाता है.
उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां कपल पैप्स के सामने kiss करता नजर आया. यूजर्स को उनकी केमिस्ट्री फायर लगी है.
वीडियो में सैफ और करीना घर से बाहर निकलते हुए दिखे. करीना पति को गाड़ी तक छोड़ने जाती हैं.
इस दौरान वो सैफ को kiss करती हैं. फिर उनका हाथ पकड़कर गाड़ी तक छोड़ने जाती हैं.
करीना और सैफ का ये प्यार देख फैंस अपना दिल हार रहे हैं. किसी ने कहा- ऐसा लगता है सैफ और करीना का इश्क कभी कम नहीं होगा.
कईयों ने पैप्स को निशाने पर लिया है. यूजर ने लिखा- क्यों मीडिया कपल को प्राइवेसी नहीं दे सकती.
शख्स ने लिखा- मुझे इनकी जोड़ी पसंद है. किसी ने कहा-Awwww सो क्यूट. फैंस उनकी केमिस्ट्री देख हार्ट इमोजी बना रहे हैं.
सैफ व्हाइट कुर्ता पायजामा में हैंडसम लगे. वहीं करीना ने व्हाइट शॉर्ट कु्र्ता, ब्लू डेनिम जींस पहनी है. वो नो मेकअप लुक में दिखीं.
कपल की शादी 2012 में हुई थी. उनके दो बेटे हैं. करीना की पिछली फिल्म क्रू थी. सैफ की अपकमिंग मूवी देवरा है.