2 बच्चों के बाद करीना का हुआ ये हाल, तैयार था शॉट लेकिन बेटे ने बीच में रोका
2 साल के हुए करीना के छोटे नवाब
कहते हैं शादी और बच्चों के बाद महिलाओं की जिंदगी काफी बदल जाती है. गॉर्जियस एक्ट्रेस करीना कपूर का हाल भी कुछ ऐसा ही है.
बॉलीवुड और ग्लैमर वर्ल्ड में राज करने वाली करीना अब अपने काम के साथ बच्चों को संभालने की जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रही हैं.
करीना के छोटे नवाब जेह बाबा का आज बर्थडे है. लिटिल जेह आज 2 साल के हो गए हैं.
जेह के बर्थडे के खास मौके पर करीना ने अपने लिटिल प्रिंस की दो एडोरेबल फोटोज शेयर की हैं.
तस्वीरों में देख सकते हैं कि जेह अपनी मॉम करीना की गोद से उतरते ही नहीं हैं.
एक शख्स करीना की गोद से जेह को लेने की कोशिश करता दिख रहा है, लेकिन जेह रोने लगते हैं.
जेह बाबा अपनी मॉमी की गोद छोड़ने को तैयार ही नहीं हैं. तस्वीरों में मां-बेटे का स्ट्रॉन्ग बॉन्ड साफ देखा जा सकता है.
Video Credit: Instant Bollywood
करीना ने जेह बाबा की एडोरेबल तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- मेरी गोद छोड़ना नहीं चाहता, ये सिचुएशन जल्द ही दोहराएगी. तुम्हें दिल-ओ-जान से प्यार करती हूं.
Video Credit: Instant Bollywood
वहीं, करिश्मा कपूर ने भी अपने लाडले भांजे को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है.
Video Credit: Instant Bollywood
करिश्मा ने जेह संग क्यूट फोटो शेयर की है. जेह बाबा करिश्मा की गोद में नजर आ रहे हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
भांजे को विश करते हुए करिश्मा ने लिखा- मेरे जेह बाबा को हैप्पी बर्थडे. आपसे बहुत ज्यादा प्यार करती हूं.