image

नाती-पोतों संग खेलना चाहती हैं करीना, 85 की उम्र तक करना है काम, बोलीं- लाठी के सहारे...

AT SVG latest 1

3 APR 2025

Credit: Instagram

image

करीना कपूर खान बॉलीवुड की डीवा हैं, वो 44 साल की हो चुकी हैं लेकिन वो आज भी बेहद खूबसूरत लगती हैं. वो अपनी उम्र छुपाने में बिलीव नहीं करती हैं. 

करीना कराएंगी बोटॉक्स?

kareena kapoor khan 41ITG 1740549043373

करीना ने बताया कि वो 85 साल की उम्र तक काम करना पसंद करेंगी. वो चाहती हैं कि अपने पोते-पोतियों को गोद में खिलाएं, बिना किसी कमर दर्द के.

image

करीना ने कहा कि मैं वो सभी खास चीजें कर रही हूं, जो करनी चाहिए- जैसे घी खाना, खिचड़ी खाना, मांसपेशियों की मजबूती के लिए थोड़ा वजन उठाना, थोड़ा टहलना, सूर्य नमस्कार करना.

image

स्किन ट्रीटमेंट्स और बोटॉक्स के बजाय खुद ही अपना छोटा-मोटा काम करना. मैं जब हेवी वेट थी, तब भी ऐसा नहीं कि मैंने कभी खुद को भूखा रखने की कोशिश की. 

image

मैं अपने आप में बहुत कम्फर्टेबल हूं. अपने यंग एज में भी, मुझे लगता है कि मैं चिप्स का पैकेट उठाकर हमेशा बहुत खुश होती थी. मैं तब भी एक कॉन्फिडेंट लड़की थी. पिछले 10-15 सालों में, मैं फिर से वही खाना खाने लगी हूं.

kareena 3ITG 1739869916840

करीना आगे बोलीं कि उम्र मायने नहीं रखता. मैं हमेशा फिट रहना चाहती हूं ताकि बुढ़ापे में जो भी आए, मैं उसका सामना कर सकूं. मैं वो सब करने के काबिल होना चाहती हूं जो मुझे करना है. 

image

चाहे 70 या 75 की उम्र में सेट पर जाना हो. मैं 85 साल की उम्र तक, पूरी जिंदगी काम करती रहना चाहती हूं. मैं अपने ग्रैंड किड्स को उठाने के लिए झुकना चाहती हूं.

image

मैं काम करने के काबिल रहना चाहती हूं और किसी पर या किसी लाठी पर निर्भर नहीं रहना चाहती. इसके लिए, मुझे सही खाना चाहिए और कसरत करने के लिए ताकत चाहिए. 

kareenakapoorkhan 472090132 2727654957405266 5238018565886395738 nITG 1735720962609

करीना ने कहा कि ये मेरे दिखने के तरीके के बारे में नहीं है, ये मेरे महसूस करने के तरीके के बारे में है और मेरे लिए, उम्र बढ़ना और जीवन यही है. मैं इसे अपना रही हूं.