करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर ही एक्ट्रेस पर्सनल लाइफ अपडेट्स अपने फैन्स संग शेयर करती नजर आती हैं.
10 अप्रैल को हर किसी ने सिब्लिंग डे सेलिब्रेट किया. करीना ने बहन करिश्मा के साथ यह दिन मनाया.
पर 11 अप्रैल को करीना ने एक ऐसी फोटो शेयर की, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया.
करीना ने इब्राहिम अली खान और तैमूर की एक फोटो शेयर की, जिसमें दोनों अपने 6 और 8 पैक एब्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं.
इब्राहिम रोज वर्कआउट करते हैं. 8 पैक एब्स इनके शानदार नजर आते हैं. पर तैमूर, वह तो अभी काफी छोटे हैं, पर फिटनेस को लेकर काफी जागरूक हैं.
तैमूर ने जिस अंदाज में भाई इब्राहिम की तरह शर्ट ऊपर करके अपने 6 पैक एब्स दिखाए हैं, वह देखकर हर कोई हैरान है.
करीना ने फोटो के कैप्शन में लिखा है- कल था सिब्लिंग डे या आज है या हर दिन होता है? इग्गी और टिम टिम.
इसके साथ ही करीना ने रेड हार्ट इमोजी बनाकर दोनों पर खूब प्यार लुटाया है.
फैन्स का टिम टिम के 6 पैक एब्स देखकर कहना है कि ये एब्स दिख जबरदस्त रहे हैं.