एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों अपने पति सैफ अली खान और बेटों के साथ इटली में वेकेशन पर हैं.
वेकेशन पर करीना कपूर
करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं ये फोटोज फैंस के बीच वायरल हो रही हैं.
एक फोटो में करीना के बड़े बेटे तैमूर अली खान कैमरे की तरफ पीठ करके शर्टलेस खड़े हैं और वॉलीवॉल मैच देख रहे हैं.
करीना ने इस फोटो के साथ लिखा है, "यूएस vs नॉर्वे. क्या मैच था." वहीं उन्होनें वॉलीवॉल ग्राउंड की भी फोटो शेयर की है.
करीना ने वॉलीवॉल ग्राउंड से दिखने वाले एरियल व्यू की एक फोटो पोस्ट की है, जो बेहद शानदार लग रही है.
करीना ने डिनर करते हुए भी एक फोटो शेयर की है, जिसमें एक रेड बॉल में सूप रखा हुआ है और उसके साइड में एक लाल रंग की मोमबत्ती जल रही है. इसके साथ उन्होंने लिखा है, "डिनर टाइम."
करीना अपनी फैमिली के साथ हॉलीडे एंजॉय कर रही हैं, जिसकी तस्वीरें वो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें, तो करीना कपूर फिल्म 'द क्रू' में कृति सेनन और तब्बू के साथ नजर आएंगी. मूवी 22 मार्च 2024 को रिलीज होगी.
करीना सुजॉय घोष की फिल्म 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत के साथ दिखाई देंगी. इसके अलावा करीना, हंसल मेहता की मूवी भी कर रही हैं.