लंदन में बेटों-पति संग मस्ती कर रहीं करीना, वेकेशन फोटोज वायरल

3 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों अपने पति और बच्चों के साथ लंदन में वेकेशन मना रही हैं.

करीना कपूर का फैमिली लंच

करीना कपूर को पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ लंच डेट पर जाते देखा गया. 

करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैमिली वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो सैफ के साथ पोज दे रही हैं.

करीना ने ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसके साथ उन्होनें एक कैप्शन भी लिखा, "समर लंचेस."

करीना ने ब्लू स्ट्रिप वाली शर्ट को रेड टॉप के साथ पहना है. साथ में बेज कलर की पेंट और सनग्लासेस से उन्होनें अपने लुक को कम्पलीट किया है. 

सैफ अली खान ब्लू शर्ट और कैप में काफी कूल दिख रहे हैं, तो वहीं तैमूर खाना खाते हुए फुल मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं.

करीना और सैफ को लंदन में सोनम कपूर की फैमिली के साथ डिनर डेट पर भी देखा गया था.

करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी अक्टूबर 2012 में मुंबई में हुई थी, जिसके बाद 2016 में उन्होनें तैमूर को जन्म दिया तो वहीं 2021 में वो दूसरे बेटे जेह की मां बनीं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही फिल्म 'द क्रू' में नजर आएंगी. इसी के साथ वो सुजॉय घोष और हंसल मेहता की फिल्म भी कर रहीं हैं.