करीना का संस्कारी बेटा है तैमूर, मां की चप्पल उठाकर चलता दिखा, PHOTOS वायरल

4 Jan

Credit: Kareena Kapoor

न्यू ईयर 2025 पर सैफ अली खान परिवार के साथ विदेश वेकेशन के लिए गए थे. यहां से करीना ने कई तस्वीरें शेयर कीं. 

करीना ने शेयर की फोटोज

लगभग हर रोज वो नई पोस्ट शेयर कर रही हैं. वेकेशन पर करीना, सैफ और दोनों बेटों ने क्या-क्या किया, इसके बारे में बता रही हैं.

हाल ही में करीना ने कुछ नई तस्वीरें शेयर कीं. इसमें तैमर नजर आ रहे हैं. तैमूर का बैक साइड विजिबल है, फेस नहीं. 

फोटोज में देखा जा सकता है कि किस तरह तैमूर ने मां करीना की हील्स अपने हाथ में उठाई हुई हैं. इनमें से कुछ तस्वीरें ब्लर नजर आ रही हैं.

करीना ने कैप्शन में लिखा है- मां की सेवा, इस ,साल और हमेशा. हैप्पी न्यू ईयर फ्रेंड्स, और भी तस्वीरें हैं जो अपलोड मैं करूंगी. बने रहिए.

बता दें कि करीना और सैफ दोनों बेटों के साथ हर साल क्रिसमस और न्यू ईयर पर वेकेशन के लिए जाते हैं. इस बार भी गए थे. 

वहीं, सर्दियों का मजा लेने के लिए कई बार सभी पटौदी पैलेस भी आते हैं. करिश्मा कपूर भी साथ में नजर आती हैं.