42 की उम्र में शोबिज छोड़ रहीं करीना, फिल्मों से हुआ पैकअप? बोलीं- मेरा रिटायरमेंट...

फोटोज- इंस्टाग्राम

12 Sept 2023

करीना कपूर खान बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने अपनी खूबसूरती के साथ दमदार एक्टिंग से भी फैंस को दीवाना किया.

कब रिटायर होंगी करीना?

शादी और मां बनने के बाद भी करीना फिल्मों में सुपरएक्टिव हैं. उन्हें फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है. उनकी फिल्मों का फैंस को इंतजार रहता है. 

लेकिन अब करीना के फैंस को धक्का लग सकता है, क्योंकि एक्ट्रेस ने अपने नए इंटरव्यू में कहा कि वो एक्टिंग को अलविदा भी कह सकती हैं. इसकी वजह आपको बताते हैं...

करीना ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने 19 साल की उम्र में डेब्यू किया था. उन्होंने वक्त के साथ एक परफॉर्मर के तौर पर काफी ग्रो किया है. 

करीना ने कहा कि वो आज भी फिल्मों को लेकर अपनी एक्साइटमेंट को खोना नहीं चाहतीं.

एक्ट्रेस बोलीं- अगर मैं वो एक्साइटमेंट खो देती हूं, तो मुझे लगता है कि फिर मुझे संन्यास ले लेना चाहिए.

...क्योंकि सेट पर रहने की एक्साइटमेंट, कैमरा फेस करने की एक्साइटमेंट 43 की उम्र में भी कायम है.

'मैं ये भी जानती हूं कि जिस दिन ये एक्साइटमेंट नहीं रहेगी, तब मैं काम नहीं करूंगी, क्योंकि मैं इसी तरह की इंसान हूं.' 

'मैं जो भी करती हूं उसे लेकर काफी पैशनेट रहती हूं. मैं अपने खाने को लेकर भी पैशनेट रहती हूं. मैं जब ट्रैवल करती हूं, तभी भी पैशनेट रहती हूं.' 

'अगर कभी ऐसा दिन आता है, जब मुझे लगेगा कि मैं अपने पैशन को खो रही हूं, तब वो मेरे रिटायरमेंट का टाइम होगा.' 

करीना से पूछा गया कि वो कब तक रिटायरमेंट ले सकती हैं? इसपर एक्ट्रेस ने कहा- शायद 83 या 93 का होने पर...अभी मुझे नहीं पता. मैं फिलहाल सिर्फ काम करते रहना चाहती हूं. अपने काम के साथ आगे बढ़ना चाहती हूं.

   करीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपने दो दशक के करियर में कभी खुशी कभी गम, मैं प्रेम की दीवानी हूं, बजरंगी भाईजान, टशन जैसी फिल्मों में काम किया. 

एक्ट्रेस अब जल्द ही ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं. वो वेब सीरीज जाने जान में दिखेंगी, जिसका ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है.