फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अक्सर ही करीना कपूर और सैफ अली खान, दोस्तों संग डिनर पर जाते हैं. बच्चों को घर छोड़कर हाल ही में दोनों रेस्टोरेंट में स्पॉट हुए.
करीना हो रहीं ट्रोल
सैफ, खुद गाड़ी ड्राइव करके लेकर आए थे. पर ड्राइवर साथ था जो पीछे बैठा था.
करीना, सैफ के साथ गाड़ी में आगे बैठी थीं. जब वह गाड़ी से उतरीं तो एक फीमेल फैन उनसे हाथ मिलाने आगे आई.
इस फीमेल फैन को रेस्टोरेंट के बाहर करीना के ड्राइवर ने जोर से धक्का दिया.
साथ ही करीना अपने बाल संवारती रहीं, पर इन्होंने उस फैन से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया.
इस बात को लेकर करीना ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. यूजर्स का कहना है कि सेलिब्रिटी है, पर इतना एटीट्यूड.
एक यूजर ने लिखा- फैन ही है. हाथ ही तो मिलाना चाहती थी. परइस तरह रिएक्ट करने की जरूरत नहीं थी.
करीना, स्क्रीन से दूर इवेंट्स और पार्टीज में अब ज्यादा स्पॉट होती हैं. आखिरी बार इन्हें आमिर खान के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था.
करीना के पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. कुछ की वह स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं. जल्द ही नई फिल्में साइन करेंगी.