10 साल बड़े सैफ संग कैसी चल रही करीना की शादी? बोलीं- रिश्ते को आगे बढ़ाने...

27 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

करीना कपूर खान और सैफ अली खान बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल और लविंग कपल हैं. करीना-सैफ की केमिस्ट्री पर फैंस फिदा रहते हैं. 

सैफ संग कैसा है करीना का रिश्ता?

ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे को दिए एक नए इंटरव्यू में करीना ने सैफ संग अपने रिश्ते और बॉन्ड पर बात की.

एक्ट्रेस ने कहा- हमें एक दूसरे के साथ और एक दूसरे के पास रहना पसंद है. ये बहुत जरूरी चीज है. एक खुशहाल शादी का कोई सीक्रेट नहीं होता. सबसे जरूरी चीज प्यार है.

सैफ हमेशा कहते हैं- हमें एक दूसरे को ज्यादा से ज्यादा पसंद करना चाहिए. हमें एक दूसरे से बात करना, एक दूसरे के करीब रहना पसंद है. 

मेरे लिए वो दुनिया में मेरे फेवरेट इंसान हैं. मैं दोस्तों या दूसरे लोगों के साथ टाइम स्पेंड करने का नहीं सोचती, क्योंकि सैफ और मुझे एक दूसरे का साथ पसंद है. 

मुझे लगता है कि यही चीज किसी भी रिश्ते को आगे बढ़ाती है.

करीना ने ये भी कहा कि वो एक बार फिर से अपने हसबैंड संग फिल्म में काम करना चाहती हैं. एक्ट्रेस बोलीं- मैं सैफ के साथ काम करने को मिस करती हूं. 

मैं सैफ संग काम करना चाहती हूं, वो एक शानदार एक्टर हैं. लेकिन वो हमेशा कहते हैं- मुझे नहीं पता हम साथ में काम कर पाएंगे या नहीं.

करीना की बात करें तो वो हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म जाने जान में नजर आईं. उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है.