इंटीमेट सीन देने से क्यों कतराती हैं करीना? बोलीं- राज कपूर की पोती हूं, उम्मीद...

18 Jan

Credit: Kareena Kapoor

हिंदी सिनेमा में करीना कपूर खान ने साल 2000 में कदम रखा था. अपने काम के लिए करीना कई अवॉर्ड्स अपने नाम भी कर चुकी हैं.

करीना का खुलासा

साल 2003 में करीना ने 'चमेली' फिल्म की थी, जिसमें उन्होंने एक सेक्स वर्कर का रोल अदा किया था. उस समय करीना अपने करियर के पीक पर थीं. 

करीना के इस रोल को वहीदा रहमान की आयकॉनिक परफॉर्मेंस 'प्यासा' में गुलाबो के किरदार से कंपेयर किया गया था. कुछ क्रिटिक्स का कहना था कि करीना में अपील की कमी नजर आई.

एक इंटरव्यू में करीना ने इस पर रिएक्ट किया. कहा कि वो किसी भी तरह का सेंसेशनल सीन नहीं देंगी. और वैसे भी वहीदा रहमान जी ने 'प्यासा' में कब सेक्स सीन दिया था?

"मैं माफी चाहती हूं. आप राज कपूर की पोती से ये सब इस तरह के सीन देने को लेकर कैसे एक्स्पेक्ट कर सकते हैं. मैं इस तरह की सीन्स बिल्कुल नहीं करूंगी."

बता दें कि करीना की फिल्म 'चमेली', सुधीर मिश्रा ने डायरेक्ट की थी. करीना के लिए ये किरदार अदा करना थोड़ा मुश्किल रहा था, पर उन्होंने काफी अच्छी तरह इसे निभाया था.

आजकल करीना, पति सैफ अली खान को लेकर टेंशन में चल रही हैं. कुछ दिन पहले उनके घर घुसपैठ आ गया था, जिसने सैफ को घायल किया. पर सैफ अभी ठीक हैं.