21 August 2021 By: Ayushi Tyagi Pic Credit: Kareenakapoorkhan Instagram

करीना कपूर की मालदीव वेकेशन तस्वीरें


बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों अपनी फैमली के साथ मालदीव वेकेशन पर हैं.


करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर लगातार अपनी फोटो शेयर कर रही हैं. 


करीना ने अपने छोटे बेटे जहांगीर के साथ भी तस्वीरे शेयर की हैं. 


इस फोटो में सैफ और करीना पूल के अंदर खड़े होकर सनसेट देखते नजर आ रहे हैं. 


करीना ने बिना मेकअप के भी कई तस्वीरें शेयर की हैं. 


करीना इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी पर लिखी किताब 'प्रेग्नेंसी बाइबल' और बेटे जहांगीर के नाम को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं


करीना और सैफ फरवरी 2021 में दूसरी बार पेरेंट बने. कुछ समय पहले ही उनके बेटे जेह का नाम अनाउंस किया गया.


जल्द ही करीना लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी. इस फिल्म में आमिर खान लीड रोल में हैं. 

अपनी इस फिल्म के लिए करीना ने प्रेग्नेंसी के समय में भी शूटिंग की थी.


मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें