Source: Instagram
26 Feb 2023
छोटे बाल- नो मेकअप लुक, 14 साल पहले ऐसी दिखती थीं करीना, 2 बच्चों की मां का गजब है ट्रांसफॉर्मेशन
करीना की तस्वीरें वायरल
करीना कपूर खान बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा हैं. 2 बच्चों के बाद भी करीना का चार्म बरकरार है.
लेकिन बीते कुछ सालों में करीना के लुक में भी बदलाव आए हैं. वो पहले से ज्यादा खूबसूरत हो गई हैं.
14 साल पहले 3 इडियट्स फिल्म में करीना कपूर के लुक्स और एक्टिंग पर फैंस फिदा हो गए थे.
3 इडियट्स में पिया के रोल के लिए करीना ने कई लुक टेस्ट दिए थे. अब 14 साल बाद एक्ट्रेस की अनसीन तस्वीरें सामने आई हैं.
विधु विनोद चोपड़ा फिल्म्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर करीना की अनसीन बीटीएस फोटोज शेयर की गई हैं.
14 साल पुरानी तस्वीरों में करीना काफी बदली-बदली लग रही हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
लुक टेस्ट की हर तस्वीर में करीना का लुक काफी अनोखा है. एक फोटो में वो साड़ी और चश्मे में दिख रही हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
किसी फोटो में कॉलेज गर्ल बनी हैं, कहीं हेलमेट पहने टशन दिखा रही हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
लेकिन बॉब कट और पिंक कुर्ते में करीना को देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इस तस्वीर में करीना का लुक काफी अलग है.
Video Credit: Instant Bollywood
छोटे बाल और बिना मेकअप के करीना की सादगी भरी स्माइल दिल को छू लेगी. लेकिन रियल में करीना इससे काफी अलग हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
करीना रियल लाइफ में आज भी सुपर ग्लैमरस हैं. 2 बच्चों के बाद भी करीना अपने ग्लैमरस अवतार से हर किसी को टक्कर देती हैं.
Video Credit: Instant Bollywood