चेहरे पर झुर्रियों से नहीं पड़ता फर्क, बोटॉक्स के खिलाफ करीना, बोलीं- मैं सिर्फ...

3 July 2025

Credit: Kareena Kapoor

44 साल की करीना कपूर खान आजकल परिवार के साथ वेकेशन पर गई हुई हैं. कुछ दिनों पहले करीना ने एक इंटरव्यू में कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर बात की. 

बोटॉक्स के खिलाफ करीना

शेफाली जरीवाला की अचानक मौत ने हर किसी को सदमे में डाल दिया है. वो सिर्फ 42 साल की थी, जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने दम तोड़ा. 

रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि शेफाली एंटी एजिंग ट्रीटमेंट्स ले रही थीं. पर करीना, 44 साल की हैं और वो सख्ती से बोटॉक्स और एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट्स के खिलाफ हैं. 

बरखा दत्त संग बातचीत में करीना ने कहा- मैं बोटॉक्स के सख्त खिलाफ हूं. मैं खुद को नैचुरली बचाकर रखने में यकीन करती हूं. इसनमें हेल्दी खाना, अच्छा महसूस करना और नैचुरल थेरेपी शामिल है. 

मैं खुद को नैचुरल रखकर अपने टैलेंट को भी बचा रही हूं, क्योंकि अगर नैचुरल रहूंगी तो मेरे लिए बेहतर होगा. मैं किसी भी तरह की सर्जरी में भरोसा नहीं रखती.

जो भी मेरी स्किन है, झुर्रियां हैं, मुझे उनसे फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि मैं खुश हूं. मैं वेकेशन पर जाती हूं, जिससे मैं रिलैक्स महसूस करती हूं.

परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताती हूं, सेट पर काम करने के अलावा वो सारी चीजें करती हूं, जिससे मैं खुद को नैचुरल रख सकूं.