सैफ की 28 साल की बेटी सारा की 'मां' बनेंगी करीना? करण के शो में बोलीं- मुझे उम्र से...

16 NOV 2023

Credit: Kareena/Sara/Fan Club

करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में इस हफ्ते बॉलीवुड की हिट ननद-भाभी की जोड़ी यानी करीना कपूर और आलिया भट्ट ने चार चांद लगाए.

सारा के लिए क्या बोलीं करीना?

शो में करीना ने अपने फिल्मी करियर के साथ परिवार संग अपने रिश्तों पर भी खुलकर बात की.

शो में करीना से करण जौहर ने एक मजेदार सवाल किया. उन्होंने बेबो से पूछा-अगर आपको किसी फिल्म में सारा अली खान की मां का रोल मिलेगा, तो क्या आप वो करेंगी?

इसपर करीना ने कहा- मेरा मानना है कि मैं एक एक्टर हूं और मैं हर उम्र का रोल प्ले कर सकती हूं. अगर पार्ट अच्छा हो तो क्या पता कर लूं. 

करण ने आगे पूछा- इसका मतलब आप सारा की मां का रोल करने के लिए ओपन हैं. इसपर करीना ने जवाब दिया- मैं कुछ भी रोल करने को तैयार हूं. इसी को एक्टिंग कहते हैं. 

बता दें कि सारा अली खान संग करीना का रिश्ता बेहद खास है. दोनों कई बार एक दूसरे संग चिल करती हुई नजर आती हैं. 

करीना ने साल 2012 में जब सैफ अली खान से शादी रचाई थी. तब तलाकशुदा सैफ पहले से दो बच्चों के पिता थे, बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम अली खान. 

खास बात ये है कि करीना सैफ के दोनों ही बच्चों सारा और इब्राहिम संग खास बॉन्ड शेयर करती हैं. सभी हर त्योहार को एक साथ मिलकर सेलिब्रेट करते हैं.