बॉलीवुड में करीना के 25 साल पूरे, अभिषेक बच्चन संग किया था डेब्यू, कमाल है ट्रांसफॉर्मेशन

30 JUNE 2025

Credit: @kareenaKapoor

बॉलीवुड की डीवा करीना कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे हो चुके हैं. उनका जलवा आज भी फिल्म मेकर्स और फैंस के बीच बरकरार है. 

रिफ्यूजी से किया था डेब्यू

करीना ने 25 साल पहले अभिषेक बच्चन के साथ जेपी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से डेब्यू किया था. उनकी मासूमियत ने हर किसी का दिल जीत लिया था. 

करीना ने उस पल की यादें ताजा की और फिल्म की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जहां वो बेहद खूबसूरत लगीं. वो 20 साल की थीं जब उन्होंने डेब्यू किया था. 

करीना ने लिखा- “25 साल और हमेशा का सफर बाकी है…” जाहिर है एक्ट्रेस की ये सिल्वर जुबली उनके लिए भी बहुत मायने रखती है. वो अपने करियर में कोई रुकावट नहीं चाहती हैं.

सेलेब्स और फैंस भी उनके इस पोस्ट पर कमेंट कर प्यार लुटा रहे हैं. कभी खुशी कभी गम में छोटी पू का किरदार निभा चुकीं मालविका राज ने उन्हें आइकॉनिक बताया है.

भले ही करीना की पहली फिल्म रिफ्यूजी बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन इतने सालों में एक्ट्रेस ने बेहतरीन और सुपरहिट फिल्में दी हैं. 

करीना ने जब वी मेट, ओमकारा, सिंघम रिटर्न्स, कभी खुशी कभी गम, गुड न्यूज, अशोका, चमेली, उड़ता पंजाब जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.

इतने सालों में करीना का फैशन भी लाजवाब रहा है. उनके ट्रांसफॉर्मेशन ने हमेशा लोगों को हैरान किया है, वो हमेशा ही अपने प्रेजेंस से तारीफ लूटती दिखी हैं.

कपूर खानदान से आने वालीं करीना कपूर ने अपने दम पर पहचान बनाई है. वो आखिरी बार सिंघम अगेन में दिखी थीं, अब जल्द ही एक्ट्रेस दायरा फिल्म में नजर आएंगी.