हाल ही में करीना कपूर खान एक इवेंट में पहुंची थीं. यहां इनसे सवाल किया गया कि उन्हें सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी का फैशन सेंस कैसा लगता है.
करीना का जवाब तो हम आपको बाद में बताएंगे, पर पहले उर्फी का रिएक्शन आपको बता देते हैं.
उर्फी को जब पता चला कि करीना ने उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं तो उन्हें यकीन नहीं हुआ.
उर्फी ने अपने लेटेस्ट लुक की फोटोज शेयर कर लिखा, "करीना को मेरा कॉन्फिडेंस पसंद आया."
"मेरी तो जिंदगी पूरी हो गई. चलो बाय, कोई मुझे आकर पिंच तो कर दो. मुझे यकीन नहीं हो पा रहा है."
अब आपको बताते हैं करीना ने उर्फी की क्या तारीफ की. एक्ट्रेस ने कहा, "फैशन का मतलब है, खुद को एक्सप्रेस करना और अपने पसंद की चीजें पहनना."
"जितने कॉन्फिडेंस के साथ वह खुद को कैरी करती हैं, वह मुझे काफी पसंद आता है."
"जब आप खुद की स्किन में कम्फर्टेबल होते हो और वही पहनते हो जो आपको पसंद है."
"मैं खुद काफी कॉन्फिडेंट लड़की हूं तो मुझे उन लोगों का कॉन्फिडेंस पसंद आता है जो खुद को अच्छी तरह कैरी करना जानते हैं."
करीना ने आखिर में कहा, "उर्फी जिस तरह के कपड़े पहनकर कॉन्फिडेंटली वॉक करती हैं, हैट्स ऑफ है उन्हें."