(Source: Instagram)
12 Feb, 2023
ससुराल वालों संग करीना की लंच डेट, सास-ननद संग दिखा बॉन्ड, बॉस लेडी लुक में छाईं 'बेबो'
फैमिली संग करीना की लंच डेट
करीना कपूर खान बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस होने के साथ एक शानदार मां, पत्नी और बहू भी हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
करीना अपने ससुराल वालों संग खास बॉन्ड शेयर करती हैं. अब एक बार फिर करीना सास-ननद संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करती दिखीं.
सोहा अली खान ने फैमिली टाइम का एक फोटो शेयर किया है, जिसमें पटौदी परिवार अपना लंच एन्जॉय करता दिख रहा है.
फोटो में सैफ, करीना उनके दोनों बेटे तैमूर और जेह बाबा खास अंदाज में दिखाई दे रहे हैं.
करीना की ननद सोहा अली खान और उनकी लाडली बेटी इनाया भी काफी प्यारी लग रही हैं.
शर्मिला टैगोर भी तैमूर को पकड़े पोज दे रही हैं. इब्राहिम भी अपने परिवार संग चिल करते दिख रहे हैं.
पटौदी परिवार की इस फैमिली फोटो में सारा अली खान मिसिंग हैं. फैंस को सारा की कमी खल रही है.
लेकिन परिवार के बाकी सभी लोग एक साथ मिलकर अपना लंच एन्जॉय कर रहे हैं. ससुराल वालों संग करीना की बॉन्डिंग देखते ही बनती है.
वहीं, करीना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पैंट सूट में अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर की हैं.
पैंट सूट संग उन्होंने ब्लैक ब्रालेट कैरी किया है. हाई बन और ग्लॉसी मेकअप में करीना का लुक देखने लायक है.
42 साल की करीना के फैशन सेंस और स्टाइल स्टेटमेंट पर फैंस फिदा रहते हैं.
ये भी देखें
इनसाइडर-आउटसाइडर में भेद से क्यों चिढ़ते हैं शाहरुख? बोले- मुझे इससे दिक्कत है
इंडस्ट्री में आउटसाइडर होकर दीपिका ने सहीं मुश्किलें, टॉप पर होकर भी हैं अकेली?
एक्ट्रेस ने अकेले बनवाया करोड़ों का घर, नन्ही परी संग किया गृहप्रवेश, दिखाई झलक
फिल्म में शाहरुख को स्कर्ट पहनाना चाहते थे करण, एक्टर बोले- इतने बुरे दिन नहीं...