By: Aajtak.in
एक्ट्रेस आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फैन्स को पल-पल के अपडेट्स वह देती नजर आती हैं. फिर चाहे वह पर्सनल लाइफ से जुड़े हों या फिर प्रोफेशनल.
हाल ही में आलिया ने कुछ तस्वीरें शेयर कीं. यह फोटोज इसलिए ज्यादा वायरल हो रही हैं, क्योंकि इसमें आलिया अपनी ननद करीना संग नजर आ रही हैं.
पहली बार ननद-भाभी ने साथ में फोटोशूट कराया है. और सिर्फ इतना ही नहीं, दोनों काफी क्यूट और सुंदर भी दिख रही हैं.
आलिया पीच और करीना लाइट ग्रीन लहंगा-चोली में नजर आ रही हैं. फुल मेकअप, खुले बाल, और चेहरे पर एटीट्यूड जबरदस्त नजर आ रहा है.
इसी के साथ आलिया ने ननद करीना कपूर संग काम करने की भी इच्छा जाहिर की है. आलिया ने तीन फोटोज शेयर कीं.
इन फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- क्या इससे बेहतर कुछ हो सकता है? पोस्ट स्क्रिप्ट- क्या कोई हमें किसी फिल्म में साथ कास्ट कर सकता है?
"हालांकि, हम दोनों का नेचर ऐसा है कि सेट पर ज्यादातर समय हम दोनों ही मेकअप को रिफेक्ट करने में बिजी होंगी."
रिपोर्ट्स की मानें तो करीना और आलिया, दोनों ने ही किसी ट्रेडिशनल ब्रांड के लिए यह फोटोशूट कराया है.
फैन्स अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि दोनों की और तस्वीरें कब सोशल मीडिया पर सामने आएंगी. वहीं, करण जौहर ने फोटोज पर कॉमेंट कर ठप्पा लगा दिया है कि वह फिल्म में दोनों को साथ कास्ट करेंगे.