21 FEB 2024
Credit: Yogen shah
करीना कपूर के छोटे नवाब जेह तीन साल के हो गए हैं. पटौदी खानदान में जश्न का माहौल है. एक्ट्रेस पार्टी में काफी एंजॉय करती दिखीं.
जेह के लिए स्पेशल बर्थडे पार्टी रखी गई, जहां सेलेब्स अपने बच्चों के साथ शामिल हुए. पार्टी की सजावट रंग बिरंगे गुब्बारों से की गई, जहां डमी सुपरहीरोज भी दिखे.
पार्टी में जेह हैंडसम हंक बनकर पहुंचे. ब्लू जींस- व्हाइट शर्ट के ऊपर हाल्फ स्वेटर और साथ में स्नीकर्स मैच किए थे. वहीं बालों को जेल से सेट किया था.
बर्थडे पार्टी के लिए जेह के बड़े भाई तैमूर सीधा स्कूल से पहुंचे. वो यूनिफॉर्म में अपने दोस्त संग एंट्री लेते दिखे.
वहीं मामा रणबीर कपूर बेटी राहा को गोद में लिए भांजे का जन्मदिन मनाने आए. जहां राहा की क्यूटनेस ने सबका दिल जीत लिया.
यहां रणबीर की बहन रिद्धिमा की बेटी समायरा भी चिल करती दिखीं. उनका मामा संग खास बॉन्ड दिखा.
रणबीर ने समायरा संग पैपराजी को कूल अंदाज में पोज दिया. एक्टर ब्लैक शर्ट-बेज पैंट में बेहद हैंडसम लगे.
पटौदी परिवार की दो बेटियां भला कैसे पीछे रह सकती थीं. सोहा जहां पति कुणाल संग दिखीं तो वहीं सबा पैपराजी को पोज करती दिखीं.
नाति का जन्मदिन मनाने रणधीर कपूर और बबीता कपूर भी पहुंचे. दोनों ने ही काफी कूल और कैजुअल आउटफिट्स पहने थे.
पार्टी में नेहा धूपिया भी अपने बच्चों के साथ शामिल हुईं. शॉर्ट प्रिंटेड ड्रेस में एक्ट्रेस काफी कूल लगीं.
वहीं सोनम कपूर भी अपने बेटे वायु संग जेह का जन्मजिन मनाने पहुंचीं.