सैफ के कंधे पर बैठकर जेह पहुंचे जामनगर, पटौदी परिवार की रॉयल एंट्री

1 Mar 2024

Credit: Instagram

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेरेमनी के लिये बॉलीवुड सितारे जामनगर पहुंच चुके हैं.

जामनगर पहुंचीं करीना 

शुक्रवार को करीना कपूर, सैफ अली खान और जेह-तैमूर के साथ मुंबई से जामनगर पहुंचीं.

एयरपोर्ट पर कपल के साथ इब्राहिम अली खान और सारा अली खान भी थे. इस दौरान सारा और करीना को कुछ बातें करते देखा गया.

इसके बाद इब्राहिम, करीना से मिलते हैं और वो उन्हें गले लगा लेती हैं. करीना और इब्राहिम की स्वीट सी मुलाकात फैंस को काफी पसंद आ रही है.

इस पूरे लम्हे में सारा अली खान भी लाइमलाइट लूटती दिखीं. उन्होंने डैडी सैफ को देखते ही सलाम किया.

सारा की ये अदा उनके सारे के सारे फैंस को काफी पसंद आ रही है. फैंस ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए, संस्कार हो तो ऐसे. दूसरे ने लिखा- इतनी बड़ी एक्ट्रेस होने के बावजूद सारा डाउन टू अर्थ हैं. 

वहीं जेह, डैडी सैफ के कंधे पर बैठकर अंबानी के फंक्शन में रॉयल एंट्री लेते दिखे. तैमूर, सारा और इब्राहिम के बीच सबकी नजरें बस जेह की क्यूटनेस पर टिक कर रह गईं. 

बस बॉलीवुड की रॉयल फैमिली की यही छोटी-छोटी बातें उन्हें दूसरों से अलग और खास बनाती हैं.