करीना कपूर बेहद बेबाक और बिंदास एक्ट्रेस हैं. वो अपनी शर्तों पर जीना पसंद करती हैं. इन दिनों वो जाने जान फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं.
एक्ट्रेस अक्सर ही अपनी शादी को लेकर ट्रोल होती रहती हैं. कभी उम्र के फासले तो कभी मुस्लिम से शादी करने के नाम पर उनके ताना कसा जाता है.
लेकिन करीना को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. वो हमेशा ही सॉलिड जवाब के साथ तैयार रहती हैं.
हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में करीना ने इन सवालों का जवाब दिया और कहा कितना फर्क है कितना नहीं इससे क्या फर्क पड़ता है.
करीना ने कहा- उम्र कब से मैटर करने लगा. वो (सैफ अली खान) पहले से भी ज्यादा हॉट लग रहे हैं.
मैं बहुत खुश हूं कि मैं दस साल छोटी हूं. उसे चिंता होनी चाहिए. कोई कह ही नहीं सकता कि वो 53 साल का हो चुका है.
उम्र मायने नहीं रखता, मायने रखता है आपस का प्यार और इज्जत. और ये बात कि आप जिसके भी साथ हो खुश हों.
एक्ट्रेस ने साथ ही ये भी बताया कि सैफ को अक्सर चिंता हो जाया करती थी कि मैं कितनी एनर्जेटिक हूं. मेरे साथ वो मैच कर पाएंगे या नहीं.
लेकिन अब ऐसा नहीं है, हम दोनों का ही दिन 11:30 बजे तक खत्म हो जाता है. जो जरूरी है वो ये कि हम दोनों खुश हैं एक दूसरे के साथ.
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही जाने जान में नजर आएंगी. ये उनका ओटीटी पर डेब्यू होगा.