4 दिसंबर 2022
सऊदी अरब में करीना ने मचाई 'तबाही', नेट की साड़ी में बिखेरा जलवा
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
करीना कपूर सऊदी अरब के रेड सी फिल्म फेस्टिवल में आग लगा रही हैं.
इस इवेंट में करीना को मेहंदी ग्रीन कलर की नेट वाली साड़ी पहने देखा गया.
यहां वो पति सैफ संग नजर आईं. करीना का ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
कपल ने इवेंट में सिनेमा में महिलाओं के योगदान पर बात भी की.
रेड सी फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन करीना ब्लू गाउन पहने पहुंची थीं.
अपने लुक्स और एलिगेंट अंदाज से करीना ने फैंस का दिल खुश कर दिया.
सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस की फोटो को देख उन्हें तबाही, रॉयल और क्वीन बता रहे हैं.
Heading 2
करीना कपूर 42 साल की उम्र में भी सुपरफिट हैं.
उनकी फिटनेस और लुक्स के दीवाने देश और दुनिया में कई हैं.
ये भी देखें
आम्रपाली संग की सीक्रेट सेकेंड वेडिंग, क्यों कुबूल कर मुकरे निरहुआ? मचा हंगामा
'10 साल छोटी है, सबसे बदतमीज है अशनूर', बोलीं तान्या, बिग बॉस में शुरू पंगा
नए घर में गृह प्रवेश करेंगे आलिया-रणबीर, 6 फ्लोर की है बिल्डिंग, 250 करोड़ कीमत
मां बनने वाली हैं परिणीति चोपड़ा, गुड न्यूज सुन खुशी से झूमीं दीदी प्रियंका, भावुक हुईं मां