10 JUNE 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड की डीवा करीना कपूर का एक वीडियो सामने आया है जिसे देख यूजर्स का कहना है कि वो इमोशनल होती दिखाई दी हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना का ये वीडियो सोनम कपूर के बर्थडे बैश से निकलते हुए का है. वो अपनी कार में बैठी हैं.
वीडियो में करीना काफी थकी हुई सी लग रही हैं, वो अपने हाथों से आंखों को क्लीन करती दिख रही हैं.
हालांकि यूजर्स का कहना है कि वो अपने आंसू पोछ रही हैं, उनकी आंखें भी लाल और पानी-पानी सी हुई दिखीं.
वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यूजर्स का कहना है कि करीना कैमरा को देखकर स्मार्टली अपने आंसू छिपा रही हैं.
वहीं फैंस को एक्ट्रेस की चिंता हुई तो उनका बचाव भी करते दिखे. उनका कहना है कि वो बस थकी हुई हैं, बेकार बात का बतंगड़ बनाया जा रहा है.
वहीं कुछ और ने पैपराजी को भी फटकार लगाई और लिखा कि इतना भी किसी के चेहरे में मत घुस जाया करो, थोड़ी तो प्राइवेसी रखो.