करीना के चेहरे पर आईं झुर्रियां, शेयर किया नो मेकअप लुक, बोलीं- फर्क नहीं

10 April 2025

Credit: Kareena Kapoor

करीना कपूर खान, पटौदी परिवार की बहू हैं. नैचुरल ब्यूटी फ्लॉन्ट करने से ये कभी पीछे हटती नजर नहीं आती हैं. फिर चाहे वो बिना मेकअप लुक हो या फिर फेस पर टैनिंग.

करीना को झुर्रियों पर हुआ नाज

करीना हमेशा ही अपनी फाइन लाइन्स, झुर्रियां और स्किन को लेकर कम्फर्टेबल रही हैं. कई बार उन्होंने इवेंट के लिए न्यूड मेकअप प्रिफर किया है. 

ब्यूटी सीक्रेट्स के बारे में बात करते हुए करीना ने नेहा धूपिया के शो 'नो फिल्टर नेहा' में बताया- ब्यूटी मेरे लिए एक तरह की रियल साइड है. 

"अगर हम इसके साथ ही लॉयल नहीं रहेंगे तो फायदा नहीं. मुझे पसंद  हैं कि मेरे फेस पर लाइन्स आने लगी हैं. मैं अब ज्यादा टचअप भी नहीं करती हूं."

"ज्यादा टचअप करने से मुझे लगता है कि मैं अजीब दिख रही हूं. मुझे नहीं अच्छा लगता ज्यादा मेकअप. मैं शायद पहली एक्ट्रेस हूं जो अपनी फाइन लाइन्स को फ्लॉन्ट करना प्रिफर करती हूं."

"मैं अपने मेकअप आर्टिस्ट से भी कहती हूं कि मुझे नैचुरल रहना है. मैं ऐसे ही इवेंट में जा रही हूं. मुझे नहीं फर्क पड़ता. जो हूं वो हूं मैं."

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कुछ महीने पहले रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आई थीं. अजय देवगन की ऑनस्क्रीन पत्नी का किरदार इन्होंने अदा किया था.