चीख-चिल्ला रहीं करीना, पुलिस ने घेरा, किस दर्द से गुजर रहीं? इंटेंस लुक Viral

17 Oct 2023

Credit: Instagram

करीना कपूर खान की नई फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' से उनका फर्स्ट लुक रिवील हो गया है. पोस्टर में एक्ट्रेस का इंटेंस लुक दिखा है.

करीना का लुक पोस्टर रिवील

Credit: Instagram

हंसल मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' ने BFI लंदन फिल्म फेस्टिवल 2023 में गहरी छाप छोड़ी है.

करीना की मूवी को स्टैंडिंग ओवेशन मिला है. ग्लोबल लेवल पर मिली इस शानदार उपलब्धि ने फैंस को फिल्म देखने के लिए बेताब कर दिया है. 

मूवी में करीना कपूर एकदम अनोखे रूप में दिखाई दे रही हैं. उनका लुक देख फैंस के रौंगटे खड़े हो गए हैं. हर कोई करीना की तारीफ कर रहा है.

पोस्टर में करीना को पुलिसवालों ने पकड़ा हुआ है. एक्ट्रेस परेशान दिखती हैं. वो चीख चिल्ला रही हैं.

करीना के चेहरे पर दिख रहा दर्द सीधे आपके दिल पर वार करता है. फैंस को यकीन नहीं हो रहा ये उनकी ग्लैमरस 'पू' है.

अक्सर ग्लैमरस रोल में दिखने वाली करीना अब हटके रोल करना चाहती हैं. पिछली रिलीज 'जाने जान' में भी करीना ने अपनी एक्टिंग से गहरी छाप छोड़ी.

हंसल मेहता की फिल्म में करीना जासूस और एक मां की भूमिका में दिखेंगी. मूवी में ऐश टंडन, रणवीर बराड़ और कीथ एलन भी नजर आएंगे.