ग्रीस के बीच पर करीना ने किया 'लुंगी डांस', दिए ग्लैमरस पोज, फैंस ने कहा- ब्यूटी क्वीन...

17 July 2025

Photo: Instagram @kareenakapoorkhan

करीना कपूर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वो अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को फैंस के साथ शेयर किया करती हैं.

ग्लैमरस करीना कपूर खान

Photo: Instagram @kareenakapoorkhan

इन दिनों करीना अपनी फैमिली के साथ यूरोप ट्रिप पर हैं जहां से वो लगातार अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने ग्रीस शहर के बीच से अपनी ग्लैमरस तस्वीरें साझा कीं.

Photo: Instagram @kareenakapoorkhan

करीना एक पीला ब्रालेट पहनकर बीच पर नजर आईं. उन्होंने एक चेक लोअर पहना था जिसे एक्ट्रेस ने 'लुंगी स्टाइल' नाम दिया. करीना ने ग्रीस के खूबसूरत बीच पर एक कैप और ब्लैक गॉगल्स पहने कई ग्लैमरस पोज दिए.

Photo: Instagram @kareenakapoorkhan

एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा कि उन्होंने बीच पर लुंगी डांस किया जिसमें उन्हें काफी मजा आया. फैंस को करीना का ये ग्लैमरस लुक काफी पसंद आया. उन्होंने करीना को ब्यूटी क्वीन कहा.

Photo: Instagram @kareenakapoorkhan

करीना की वेकेशन फोटोज में छोटे जेह अली खान की भी झलक नजर आई जो समंदर में स्विमिंग करने के लिए तैयार दिखे. उन्होंने अपने हाथों में रेड सेफ्टी ट्यूब पहनी थी.

Photo: Instagram @kareenakapoorkhan

कुछ दिनों पहले करीना ने अपने हॉलीडे से जुड़ी और भी फोटोज शेयर की थी जिसमें उन्होंने अपना बिकिनी लुक दिखाया था. फैंस करीना की आदाओं पर फिदा हो गए थे.

Photo: Instagram @kareenakapoorkhan

बात करें करीना के प्रोजेक्ट्स की, तो वो बहुत जल्द मेघना गुलजार की फिल्म 'दायरा' में नजर आएंगी जिसमें उनके साथ साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन होंगे.

Photo: Instagram @kareenakapoorkhan