16 March, 2022

...तो इसलिए होली मनाना पसंद नहीं करतीं करीना


होली का त्योहार हर किसी को पसंद होता है.

Pic credit: kareenakapoorkhan

बॉलीवुड सेलेब्स भी जमकर होली एन्जॉय करते हैं.

Pic credit: Social media

हालांकि कुछ वक्त पहले करीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें होली मनाना पसंद नहीं है.

Pic credit: kareenakapoorkhan

दरअसल, करीना अपने दादा राज कपूर से बेहद लगाव रखती थीं. 

Pic credit: kareenakapoorkhan

जब राज कपूर जिंदा थे तो आर के स्टूडियो में खेली जाने वाली होली की बात ही कुछ और थी. 

Pic credit: kareenakapoorkhan

 कपूर परिवार की इस होली में पूरा बॉलीवुड शामिल होता था. 

Pic credit: kareenakapoorkhan

राज कपूर की मौत के बाद उस होली पार्टी का सिलसिला भी खत्म हो गया. 

Pic credit: kareenakapoorkhan

करीना कपूर ने कहा कि होली से उनके दादा की यादें जुड़ी हैं और आज उनके बिना उन्हें होली खेलने में वो मजा नहीं आता.

Pic credit: kareenakapoorkhan
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More