करीना से दीपिका तक, ग्लैमर की दुनिया में छाईं ये एक्ट्रेस, रियल लाइफ में है बिजनेसवुमन

8 मार्च 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

वो वक्त चला गया है जब बॉलीवुड में सिर्फ हीरो का राज हुआ करता था. अब हीरोइन को बड़े रोल भी दिए जाते हैं और फिल्म इंडस्ट्री से बाहर वो कई कमाल भी कर रही है.

ये एक्ट्रेसेज हैं कमाल

फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी अदाकाराएं हैं, जो दमदार एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बिजनेस भी संभाल रही हैं. आज हम, महिला दिवस के खास मौके पर हम आपको ऐसी ही हीरोइनों के बारे में बता रहे हैं.

अनुष्का शर्मा इंडस्ट्री का बड़ा नाम होने के साथ-साथ दो बच्चों की मां भी हैं. इसके अलावा वो अपने प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स और क्लोदिंग ब्रैंड को भी चला रही हैं.  

दीपिका पादुकोण एक्टिंग के साथ-साथ अपना ऑनलाइन क्लोजेट भी चलाती हैं. इसके अलावा वो अपनी मेंटल हेल्थ ऑर्गएनाइजेशन और क्लोदिंग ब्रैंड के साथ भी लगातार काम कर रही हैं.

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में प्रियंका चोपड़ा का राज है. एक्टर होने के साथ-साथ वो अपने हेयरकेयर ब्रैंड, प्रोडक्शन हाउस और दूसरे बिजनेस को चला रही हैं. साथ ही एक लेखिका भी बन चुकी हैं.

आलिया भट्ट ने भी साबित कर दिया है कि वो किसी से कम नहीं हैं. एक्टिंग के साथ आलिया अपना प्रोडक्शन हाउस तो चला ही रही हैं, साथ ही अपने क्लोदिंग ब्रैंड Ed-a-Mamma संग भी काम कर रही हैं.

करीना कपूर खान इन दिनों फिल्मों में कमाल कर रही हैं. आपको शायद नहीं पता होगा कि वो कोरियन स्किनकेयर ब्रैंड Quench Botanics के साथ बतौर पार्टनर जुड़ी हुई हैं.

कृति सेनन भी अपने करियर की ऊंचाई पर हैं. फिल्मों में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ-साथ वो अपने स्किनकेयर ब्रैंड हाइफन और प्रोडक्शन हाउस चला रही हैं.

मलाइका अरोड़ा फिल्मों में नजर आने के साथ-साथ टीवी रियलिटी शोज की जज हैं. इसके अलावा वो फिटनेस और योग स्टूडियो चलाती हैं. सुपरमॉडल रहीं मलाइका के पास अपना क्लोदिंग ब्रैंड भी है.

बड़ी बहन प्रियंका की तरह परिणीति भी मल्टीटास्कर हैं. एक्टिंग के साथ-साथ परिणीति सिंगिंग की दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं. इसके अलावा वो स्किनकेयर ब्रैंड Clensta से भी बतौर पार्टनर जुड़ी हुई हैं.