6 MAY 2024
Credit: Instagram
इब्राहिम अली खान ने जबसे इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है, वो रॉक कर रहे हैं. उनके पोस्ट वायरल हो रहे हैं.
इब्राहिम ने नई फोटो पोस्ट की है, जहां वो मोनाकन मोटरस्पोर्ट्स रेसिंग ड्राइवर Charles Leclerc के साथ नजर आए.
बड़ी बात ये कि दोनों की शक्लें काफी मिलती जुलती सी लगी. इसे इब्राहिम ने भी नोटिस किया.
कैप्शन में इब्राहिम ने लिखा- मुझे पता है. चार्ल्स खुद कन्फ्यूज हो गए थे. उन्होंने मुझे कोई फरारी ड्राइवर समझ लिया था.
लेकिन करीना कपूर इब्राहिम की पर्सनैलिटी पर टोटल फिदा नजर आईं. उन्होंने कमेंट कर k3g की 'पू' स्टाइल में इसे बयां किया.
करीना ने लिखा- तुम्हारा कोई हक नहीं बनता कि तुम इतने हैंडसम लगो. एक्ट्रेस का ये अंदाज हर किसी को पसंद आ रहा है.
लेकिन फैंस इब्राहिम के लुक को 2007 में आई सैफ की फिल्म 'ता रा रम पम' से जोड़कर देख रहे हैं. फिल्म में सैफ कार रेसर बने थे.
लेकिन उनका परिवार तब गरीबी में जिदंगी जीने लगता है जब सैफ एक हादसे का शिकार हो जाते हैं. फिल्म में उनका भूख से तड़पता बेटा डस्टबिन से खाना लेकर खाता दिखाया गया है.
इससे इब्राहिम को कनेक्ट करते हुए यूजर्स ने लिखा- क्या सीक्वल आने वाली है? अरे डस्टबिन से बर्गर निकालकर खाने वाला सैफ का बेटा अब खुद रेसर बन गया.
खबर है कि इब्राहिम अली खान सरजमीं फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. इससे पहले वो रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में करण जौहर को असिस्ट कर चुके हैं.