7 March, 2023 Photos: Instagram

बेटों संग करीना ने खेली होली, तैमूर-जेह ने मारी पिचकारी, लेकिन कहां थे सैफ?

करीना का होली सेलिब्रेशन

बॉलीवुड डीवा करीना कपूर ने होली सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की हैं. ये तस्वीरें देख आपका दिन बन जाएगा.

करीना ने अपने दोनों लाडलों तैमूर और जेह अली खान संग होली खेली. तैमूर-जेह की क्यूट तस्वीरें दिल जीत लेंगी.

तस्वीरों में तैमूर और जेह पिचकारी मार रहे हैं. करीना दोनों बेटों को पैंपर कर रही हैं. दोनों बच्चे मस्त हैं.

एक फोटो में जेह पिचकारी में रंग भरकर होली खेल रहे हैं. करीना के दोनों बेटे रंगों में रंगे हैं. 

तैमूर और जेह होली खेलते हुए काफी खुश नजर रहे हैं. एक्ट्रेस की छत पर ये होली सेलिब्रेशन हुआ है.

इन खूबसूरत सेलिब्रेशन का सैफ अली खान हिस्सा नहीं थे. करीना ने पति सैफ को काफी मिस भी किया.

करीना कपूर खान लिखती हैं- इस होली सेशन के बाद आने वाली नींद का इंतजार नहीं कर सकती. (मिस यू सैफू)

करीना कपूर ने होली सेलिब्रेशन की इन फोटोज के साथ फैंस और इंस्टा फैमिली को होली की बधाई दी है.